ब्रेकिंग न्यूज़ -
ज
बलपुर - जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान -
प्रदेश के राशन दुकान संचालकों के आंदोलन पर कहा
धरना आंदोलन समस्या का हल नहीं।
सरकार को राशन दुकान संचालकों की भी चिंता। बातचीत से निकालेंगे हाल।
भाजपा नेता सोनू बचवानी पर पैसे लेने के आरोप पर बोले।
आरोप-प्रत्यारोप राजनीति में लगते रहते हैं।
जांच हो गई है जांच में वह निर्दोष हैं।
सोनू पर व्यवसाई लालचंद दसानी ने लगाए थे दो लाख रुपए लेने के आरोप।
पुलिस और बीजेपी नगर अध्यक्ष से की थी लिखित शिकायत।
जेल में बंद व्यवसाई के दो बेटों को रिहा करने और एनएसए हटाने के नाम पर ली थी रकम।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से संबंधों का हवाला देकर रकम लेने का लगा था आरोप।
चना, सरसों, मसूर भी गेहूं के साथ खरीदेंगे समर्थन मूल्य में।
प्रदेश में चना, मसूर, सरसों के आठ करोड़ क्विंटल उत्पादन होने की संभावना।
किसानों से अपील औने पौने दाम पर ना बेचे अपने फसल।