जबलपुर - [संवाददता डेस्क] बरगी,
आज वन परिचेत्र अधिकारी बरगी ने ग्राम लोढ़ी में अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के कारखाने से बड़ी मात्रा में सागौन की सिल्लियां व उनको काटने वाले आरे व अन्य उपकरण जब्त किए , इस संबंध में परिचेत्र अधिकारी विजेंद्र झरिया ने बताया कि आज से सूचना मिली कि ग्राम लोढ़ी में ऋषि कुमार बरकड़े द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का चिरई का काम किया जा रहा है , जी पर उन्होंने ए बी सिंह , नरेंद्र पटेल, राजेन्द्र गढेवाल, (परिचेत्र सहायक) अनिल पांडेय ,शिवेंद्र यादव,मूलचंद मरावी, बिहारी लाल सेन ,नीरज भारील, सिनील तिवारी (वन रक्षक)की टीम बनाकर छापा डाला जिसमे लगभग 32 नग सागौन सिल्ली व लट्ठा, 0.514 घनमीटर लकड़ी ,आरा खराज मशीन , 3 चिराई मशीन, व अन्य सामग्री जब्त की गई , जिस पर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।