जबलपुर - [संवाददाता डेस्क] शहर में बिगड़ते कोरोना के हालातो को देखते हुए अब छात्र संगठन सड़को पर उतर गई है बीते दिन प्रेस वार्ता कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कोरोना के चलते शहर के बिगड़ते हालातो पर जिला प्रशासन और सरकार को दोषी होने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने अपना सड़को पर उतर कर विरोध करने का कारिक्रम की घोषणा की थी इसी के चलते आज सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिला विक्टोरिया अस्पताल पहुचे जहा उन्होंने ने अस्पताल के सरकारी अधिकारियों को डॉक्टरों को घेरने का प्रयाश किया मौके पर तैनात पुलिस ने पहले तो युवा कांग्रेस नेताओ को रोकने का प्रयाश किया लेकिन उग्र होते हालातो को देखते हुए पुलिस ने युवा कांग्रेस नेताओ पर जम
कर लाठीचार्ज किया इस लाठी चर्च में कुछ युवा कांग्रेस नेताओ को चोटे भी आई है और कुछ कार्यकर्ता को पुलिस ने हिराशत में भी लिया जिस को बाद में मुचलके पर रिहा कर दिया गया.