जबलपुर - [संवाददाता डेस्क] आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही दो जगह दबिश देते हुए अवैध शराब जब्त किये गए ओर आरोपियों गिरिफ्तार किया गया जहा आबकारी विभाग के थाना प्रभारी मरावी ने मीडिया को बताया कि उनको सूचना मिली थी कि डिंडोरी से स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से जबलपुर आ रही है और उस में अवैध शराब रखी हुई है वे अपनी टीम के साथ रांची पहुंच कर घेराबंदी कर उससे बाजार को पकड़ा वही एक और सूचना मिली थी कि कुचमुंदीया मोहल्ले में एक घर मे बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है वही सूचना पर कारवाही करते हुए बताई हुई जगह पर दबिश दी गयी जहा उक्त मकान के आँगन में कच्ची शराब बनाई जा रही थी वही 3 ड्रमों में महुआ लाहन पाया गया जहा आबकारी पुलिस द्वारा जब घर की तालाशी ली गयी तो 3 कुपियो में 60 लीटर कच्ची शराब पाई गई जिसे जब्त करते हुए आरोपी जित्तू को गिरिफ्तार करते हुए उसके ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई ,वही आबकारी द्वारा दूसरी कार्यवाही रांझी थाना क्षेत्र पनेहरा में की गई जहा आबकारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि डिंडोरी की ओर से एक स्विफ्ट कार mp20cj 3991 नंम्बर की कार से अवैध विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है जहा सूचना पर कार्यवाही करते हुए पनेहरा में चेकिंग पॉइंट लगाते हुए उक्त नंबर की कार को सामने से आते हुए रोका गया ,,जिसकी तलासी लेने पर पिछली सीट व डिक्की में 8 पेटी अवैध विदेशी शराब पाई गई ,,जब ड्राइवर से शराब के बारे जानकारी ली गयी तो उसने कुछ नही बताया ,,वही आबकारी पुलिस ने 8 पेटी विदेशी शराब व कार को जब्त करते हुए सौरभ दुबे को हिरासत में लिया।
व
ही घँशु मरावी ने बताया कि पनेहरा में एक कार की तलाशी में पेटी शराब अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है,,जिसकी कीमत डेढ़ लाख करीब है वही आरोपी सौरभ दुबे से पूछताछ की जा रही है...
व
ही घँशु मरावी ने बताया कि पनेहरा में एक कार की तलाशी में पेटी शराब अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है,,जिसकी कीमत डेढ़ लाख करीब है वही आरोपी सौरभ दुबे से पूछताछ की जा रही है...