जबलपुर - स्वास्थ अधिकारियों के लिए आज की सुबह एक नई दिशा दे गई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने साफ लफ्जो में कहा अब कोरोना से मौत बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने एक एक अधिकारियों को उनके अनुभव के आधार पर जो जानकारी मांगी ना देने पर अच्छी खासी क्लास लगाई..सीएचएमओ को साफ शब्दों में कहा कि फीवर क्लीनिक में अभी तक चिकित्सकों की नियुक्ति क्यों नहीं की.. कोरोना टेक्स्ट सिर्फ डेंटल चिकित्सक नहीं मौका आने पर हर चिकित्सक के साथ ही सीएचएमओ को लेना होगा सैंपल इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें।
कलेक्टर ने कोबिट संबंधी उपयोगी दवाइयां एवं अन्य संबंधित दवाइयों के नाम पूछे उन्होंने साफ कह दिया कि प्रत्येक डॉक्टर अपने साथ बीपी की मशीन शुगर की मशीन कोवेट संबंधी दवाइयां डेक्सोना इंजेक्शन साथ लेकर चलें..
प्रत्येक फीवर क्लीनिक पर एमएमयू दंत चिकित्सक आरआरटी चिकित्सक के नियुक्ति अगले 3 दिनों में हो जाए....
कलेक्टर ने कोबिट संबंधी उपयोगी दवाइयां एवं अन्य संबंधित दवाइयों के नाम पूछे उन्होंने साफ कह दिया कि प्रत्येक डॉक्टर अपने साथ बीपी की मशीन शुगर की मशीन कोवेट संबंधी दवाइयां डेक्सोना इंजेक्शन साथ लेकर चलें..
प्रत्येक फीवर क्लीनिक पर एमएमयू दंत चिकित्सक आरआरटी चिकित्सक के नियुक्ति अगले 3 दिनों में हो जाए....