जबलपुर - [संवाददाता डेस्क] सिटीजन फिडबैक में अवॉर्ड मिला है। जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटिजन लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए पुरुस्कार मिला है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज यह पुरस्कार प्रदान किया, साथ ही निकाय को राज्य में 11वां स्थान एवं पश्चिम जोन में 67वां स्थान प्राप्त हुआ। जो कि पिछले
के स्वच्छता से बेहतर है..
इस बार 10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों की सूची में जबलपुर ने 17 वीं रैंक हासिल की है। इस बार शहर की रैंकिंग गिर गई है। जबलपुर को सिटीजन फिडबैक में अवॉर्ड मिला है।