जबलपुर - रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज मंगलवार 18 अगस्त को इसके 21 में से 13 स्पिल-वे गेट खोलने की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ कर दी गई । गेट नम्बर पाँच से गेट नम्बर 17 तक खोले जा रहे सभी 13 गेट औसतन 1.80 की ऊंचाई तक खोले जायेंगे । बरगी बांध के इन जलद्वारों से 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा । बांध के इन जलद्वारों के अलावा यहाँ स्थित जल विद्युत उत्पादन इकाइयों से भी 7063 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । बांध के गेट खोलते समय इसका जल स्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 1.16 मीटर कम है । बांध के जलभराव क्षेत्र में इस समय करीब 1 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में बर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है । रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना के अधीक्षण यंत्री डी एस ठाकुर ने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों या डूब क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

Home
Jabalpur City
Madhya Pradesh
Top
Top Jabalpur
जबलपुर - [ अभिषेक जैन की रिपोर्ट ] बरगी बांध के जलद्वारों को खोलने की प्रक्रिया शुरू,खोले जा रहे हैं 13 गेट
जबलपुर - [ अभिषेक जैन की रिपोर्ट ] बरगी बांध के जलद्वारों को खोलने की प्रक्रिया शुरू,खोले जा रहे हैं 13 गेट
Tags
# Jabalpur City
# Madhya Pradesh
# Top
# Top Jabalpur
Share This
About Editor Debjeet Deb
Top Jabalpur
Labels:
Jabalpur City,
Madhya Pradesh,
Top,
Top Jabalpur