जबलपुर - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शनिवार की शाम मिली जाँच रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है
। कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शारदा मन्दिर के पास आईटीआई माढ़ोताल निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये ऑटो रिक्शा चालक की 13 वर्ष की बेटी,बड़ा फुहारा स्थित गारमेंट दुकान में काम करने वाला झूलेलाल मन्दिर के पीछे बड़ी ओमती निवासी 25 वर्ष का युवक जो बड़ा फुहारा के ही पॉजिटिव मिले बैग दुकानदार के सम्पर्क में था, जगदीश मन्दिर गढ़ाफाटक निवासी 28 वर्षीय महिला जो इसी क्षेत्र में पॉजिटिव मिले एक ही परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में थी तथा राम डेयरी के पास जाग्रति नगर गोहलपुर में किराये से रहने वाला 24 वर्ष का युवक शामिल है।
। कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शारदा मन्दिर के पास आईटीआई माढ़ोताल निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये ऑटो रिक्शा चालक की 13 वर्ष की बेटी,बड़ा फुहारा स्थित गारमेंट दुकान में काम करने वाला झूलेलाल मन्दिर के पीछे बड़ी ओमती निवासी 25 वर्ष का युवक जो बड़ा फुहारा के ही पॉजिटिव मिले बैग दुकानदार के सम्पर्क में था, जगदीश मन्दिर गढ़ाफाटक निवासी 28 वर्षीय महिला जो इसी क्षेत्र में पॉजिटिव मिले एक ही परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में थी तथा राम डेयरी के पास जाग्रति नगर गोहलपुर में किराये से रहने वाला 24 वर्ष का युवक शामिल है।