जबलपुर
- आयरन गेम्स एसोसिएशन, जबलपुर' के बैनर तले आज जबलपुर के समस्त जिम संचालकों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर सिविक सेंटर पार्क में जिम को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से भेजे जाने हेतु एक ज्ञापन एस.डी.एम. को सौंपा गया। इस दौरान शहर के 130 जिम संचालक उपस्थित थे। जिम को खोले जाने और विभिन्न मांगों को लेकर किये गए इस धरना-प्रदर्शन में अनेक शरीर साधकों ने 'शरीर सौष्ठव' और 'कसरत' कर जिम को बंद रखने पर विरोध भी जताया। इसके अलावा प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने प्रतिकात्मक भार लेकर भी अपनी नाराज़गी प्रकट की।
लगातार चार महीनों से लॉकडाउन की मार झेल रहे जबलपुर के हेल्थ क्लब (GYM) संचालकों, कोच एवं जिम के सभी अभ्यर्थियों ने आज मालवीय चौक में उग्र प्रदर्शन किया तथा हेल्थ क्लबों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। इसमें कहा गया कि लंबे समय से बंद पड़े सभी हेल्थ क्लब से जुड़े कर्मचारी, कोच, ऑनर सभी आर्थिक रूप से लगातार टूट रहे हैं।
विरोध- प्रदर्शन में उपस्थित प्रशांत मिश्रा, सचिन यादव, आनंद पटेल, लाली सिंह, ऋषि राज विज और अन्य अनेक ने प्रशासन और सत्ता पार्टी से अनुरोध किया कि वे हेल्थ क्लब की तरफ ध्यान दें। उनका कहना था की जब शराब की दुकान सैलून और अनेकों भीड़भाड़ वाले इलाके खोल दिए गए हैं, जहां सोशल डिस्टेंस नाम की कोई चीज नहीं है। जबकि जिम में ज्यादा से ज्यादा पढ़े-लिखे लोग और अनुशासन में रहने वाले लोग आते हैं, जो कि बहुत बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर सकते हैं। यही नहीं जिम मालिक समय समय पर जिम को सैनिटाइज भी करा सकते हैं। इन चीजों को समझते हुए जल्द से जल्द जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाये।
- आयरन गेम्स एसोसिएशन, जबलपुर' के बैनर तले आज जबलपुर के समस्त जिम संचालकों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर सिविक सेंटर पार्क में जिम को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से भेजे जाने हेतु एक ज्ञापन एस.डी.एम. को सौंपा गया। इस दौरान शहर के 130 जिम संचालक उपस्थित थे। जिम को खोले जाने और विभिन्न मांगों को लेकर किये गए इस धरना-प्रदर्शन में अनेक शरीर साधकों ने 'शरीर सौष्ठव' और 'कसरत' कर जिम को बंद रखने पर विरोध भी जताया। इसके अलावा प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने प्रतिकात्मक भार लेकर भी अपनी नाराज़गी प्रकट की।
लगातार चार महीनों से लॉकडाउन की मार झेल रहे जबलपुर के हेल्थ क्लब (GYM) संचालकों, कोच एवं जिम के सभी अभ्यर्थियों ने आज मालवीय चौक में उग्र प्रदर्शन किया तथा हेल्थ क्लबों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। इसमें कहा गया कि लंबे समय से बंद पड़े सभी हेल्थ क्लब से जुड़े कर्मचारी, कोच, ऑनर सभी आर्थिक रूप से लगातार टूट रहे हैं।
विरोध- प्रदर्शन में उपस्थित प्रशांत मिश्रा, सचिन यादव, आनंद पटेल, लाली सिंह, ऋषि राज विज और अन्य अनेक ने प्रशासन और सत्ता पार्टी से अनुरोध किया कि वे हेल्थ क्लब की तरफ ध्यान दें। उनका कहना था की जब शराब की दुकान सैलून और अनेकों भीड़भाड़ वाले इलाके खोल दिए गए हैं, जहां सोशल डिस्टेंस नाम की कोई चीज नहीं है। जबकि जिम में ज्यादा से ज्यादा पढ़े-लिखे लोग और अनुशासन में रहने वाले लोग आते हैं, जो कि बहुत बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर सकते हैं। यही नहीं जिम मालिक समय समय पर जिम को सैनिटाइज भी करा सकते हैं। इन चीजों को समझते हुए जल्द से जल्द जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाये।