जबलपुर (संवाददाता डेस्क) जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस कोविड-19 को देखते हुए जबलपुर जिले को शनिवार और रविवार बंद करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है, और वही कोविड-19 लगातार जबलपुर में पैर पसारता जा रहा है संख्या 1000 के ऊपर पहुंच चुकी है, वही एक तस्वीर जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर में दिखाई दे रहा है संस्कारधानी संस्कारों का शहर अब शराब मगन होता जा रहा है और शराब माफिया सिंडीकेट बनाकर लॉकडाउन के बावजूद भी शराब की दुकानों के बाजू से ब्लैक में खुलेआम शराब बेच रहे हैं,जी हां यह तस्वीर है जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर शराब दुकान की जहां धड़ल्ले से देशी एवं अंग्रेजी शराब बेची जा रही है, शराब दुकान के बाजू में एक छोटी सी खिड़की बनी हुई है जहां से शराब दुकानदार शराब खुलेआम बेच रहे हैं वहीं प्रशासन के नियमों को चैलेंज करते हुए शराब दुकानदार एवं माफिया नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं..
कहां है रांझी पुलिस:
रांझी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है सभी मुख्य पॉइंट में पुलिस नदारद दिख रही है 100 मीटर की दूरी पर बनी चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देता है लॉकडाउन के बावजूद भी खुलेआम शराब शराब दुकान से बिक रही है आखिरकार सवाल यह खड़ा होता है कि शराब दुकानदार यह शराब लॉकडाउन पर कैसे बेच रहा है.?
क्या होगी कार्यवाही:
रांझी बड़ा पत्थर शराब दुकान पर क्या जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा शनिवार - रविवार लॉक डाउन के बावजूद धड़ल्ले से सभी जगह शराब बेची जा रही है आखिरकार जिला प्रशासन कब एक्टिव मोड पर नजर आएगा और बड़े अधिकारी इन पर कब कार्यवाही करेंगे यह सवाल खड़ा होता है..