मध्यप्रदेश -
संस्कारधानी जबलपुर में इन दिनों 'जमीन खरीदी' का खेल जोर-शोर से चल रहा है। सूत्र ने 'मध्य लाइव खबर' से बातचीत में बताया की जबलपुर के तमाम जगह जैसे ग्वारीघाट, बरेला, विजय नगर, भेड़ाघाट में भू- माफिया न केवल इस समय सक्रिय है, बल्कि लाखों रूपये लेकर दूसरे की जमीन दिखाकर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं।
'मध्य लाइव ख़बर' के सूत्रों ने बताया की ग्वारीघाट का क्षेत्र इस समय भू माफियाओं का अड्डा बना हुआ है। गरीबों की जमीन दिखाकर बड़े बड़े लोगों से पैसा लिया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर नज़र भी बनाकर रखी है परन्तु ये खेल लम्बे समय से चल रहा है और अब भू माफिया ग्वारीघाट की ओर कुछ अधिक सक्रिय नज़र आने लगे है।
जमीन मालिकों को नहीं पता कौन बेच रहा है उनकी जमीन-
जी हां, जमीन मालिकों को नहीं पता चलता की कौन उनकी जमीन दिखाकर बेच रहा है। हमारे सूत्रों ने बताया की लगातार ये खेल चल रहा है और अब तो भू माफिया लोगों से पैसा भी ले रहा है और प्लॉटिंग भी कर रहा है। जिन लोगों की ज़मीन दिखाकर ये भू-माफिया अपनी जेबें गरम कर रहे, उन्होंने हमसे सवाल किया कि आखिर जिला प्रशासन इन भू-माफियाओं पर कार्यवाही कब करेगा ?
पहले दूसरों की जमीन दिखाओ फिर पार्टी से लो मोटी रकम-
जब से जबलपुर में छोटे भू माफिया सक्रिय हुए हैं वे भी जगह जगह प्लॉट दिखाकर लोगों से मोटा पैसा ऐंठ रहे हैं। यही नहीं वे 15 से 20 लाख की कीमत में 1bhk से लेकर 4bhk तक का मकान बनाकर देने का झांसा देते हुए लोगों को ठग रहे हैं।