मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को आज शाम दिल्ली स्थित 'मेदांता' से स्वास्थ्य लाभ और रिपोर्ट 'निगेटिव' आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की पिछले दिनों स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता में ले जाया गया था, जहाँ जांच के बाद उन्हें कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। तब से वे वहीं स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। उक्त जानकारी 'मध्य लाइव खबर' को जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव ने दी।
इस प्रतिनिधि से बात करते हुए श्री यादव ने बताया कि इस वक्त युवा दिलों के नेता लखन घनघोरिया मेदांता से डिस्चार्ज होने के उपरांत नज़दीक स्थित एक होटल में पहुँच गए हैं। दिनेश यादव के अनुसार लखन भाई के साथ उनकी डॉक्टर बेटी तनु और छोटा भाई जय साथ में हैं।
दुआओं से ठीक हुए लखन भाई-
इस प्रतिनिधि से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि सबकी शुभकामनाओं और दुआओं से स्वास्थ्य हो कर पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुत जल्द अपने गृहनगर जबलपुर पहुँच कर पुनः जन सेवा में भागीदार बनेंगे। उन्होंने (दिनेश यादव) ने साथ ही यह भी कहा कि 'हम यह विश्वास करते हैं कि दवा के साथ दुआओं और शुभकामनाओं का ही असर रहा की हमारे लखन भाई को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिला।