जबलपुर - (संवाददाता डेस्क) रविवार को रांझी बड़ा पत्थर स्थित अंग्रेजी और देसी शराब दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने के मामले में दुकान कर्मचारी नीटू बदौरिया पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कल रविवार को 58 घंटे के लॉकडाउन के दौरान इस दुकान से अवैध रूप से ऊंची कीमत पर शराब बेचे जाने की खबर स्थानीय लोगों ने मिडिया को दी थी। खबर कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
-'मध्य लाइव खबर' का असर
सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद 'मध्य लाइव खबर' ने भी प्रशासन से इसे संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की मांग की थी। अंततः अवैध रूप से शराब बेचने पर उक्त दुकान पर प्रशासन के हरकत में आने के बाद कार्यवाही की गई।
रांझी थाना प्रभारी आरके मालवीय ने 'मध्य लाइव खबर' को बताया कि जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर भरत यादव ने 58 घंटे के लॉकडाउन के समयावधि में सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया था, लेकिन बड़ा पत्थर स्थित इस दुकान से आदेश का पालन न करते हुए अवैध रूप से ग्राहकों को शराब बेचीं जा रही थी। कर्मचारी नीटू पर लॉकडाउन का उल्लंघन को लेकर 188 व अवैध शराब बेचे जाने को लेकर 34 की कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।