जबलपुर - एक ओर जहां महामारी को लेकर रविवार पूरे दिन रात कर्फ्यू जारी रहा वहीं दूसरी ओर शराबियों द्वारा खुले आम सड़क पर शराब पीकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। हालाकि प्रशासन के निर्णय से पिछले रविवार से बंद के दौरान शराब दुकानों को बंद करने के आदेश हैं और दुकानें भी बंद रहीं, बावजूद इसके भी लोगों को आसानी से शराब मुहैया होती रही और जाम पे जाम छलकती रही। हमारे सूत्रों का कहना है कि भैया जब महीनों लॉक डाउन था तब तो शराब की कमी नहीं आई और अब तो एक दिन का बंद है। शराब कारोबारी पहिले ही शराबियों के लिए इंतजाम कर लेते हैं, ताकि पीने वालों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न होने पाएं। सूत्र बताते हैं की इससे शराब कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को इस एक दिन याने रविवार के दिन आम दिनों से ज्यादा फायदे होते हैं।
- घरों तक हो रही सप्लाई
पीने के शौकीनों का दो टुक कहना था, शराब खरीदने के लिए शराब दुकान की जरूरत ही नहीं है क्योंकि लोगों तक घर पहुंच सेवाएं तक कारोबार से जुड़े लोग दे रहे हैं। इस काम में एक बड़ी टीम लगी हुई है जो इसको अंजाम से रही है।
-पुलिस की निष्क्रियता शर्मनाक
बरहाल बंद के दौरान इस तरह शराबियों का खुली सड़क पर शराब पीना पुलिस महकमें की निष्क्रियता दर्शाता है। जब एक साधारण आदमी अपने जरूरी से जरूरी काम से निकलने घबराता है तब ये शराबी सारे आम शराब पीते नजर आ रहे हैं।