जबलपुर - (संवाददाता डेस्क) नगर निगम हमेशा चर्चाओं ने बना रहता है हम अगर बात करे भर्ती घोटाला तो नगर निगम,अगर हम बात करे वित्त घोटाला तो नगर निगम,अगर हम बात करे सिक्योरिटी घोटाला तो नगर निगम,प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाला तो नगर निगम ऐसी कई घोटाले किये गए है पर अब हद तो तब हो गई है ज़ब कोरोना काल में नगर निगम में करोड़ो का सैनिटाइजर करने की मशीन,गाड़ी और सैनिटाइजर पर करोड़ों खर्च कर दिए पर गाड़ी गायब कहा हो गई,, किसी को नहीं पता शहर में नज़र नहीं आ रहा है गाड़ी कोरोना का आंकड़े जबलपुर में अब बढ़ रहा है तब जबलपुर से सैनिटाइज करने वाली गाड़ी गायब दिख रही है जबलपुर की जनता नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी से जानना चाहती है की इस कोरोना काल में करोड़ो की मशीन कहा है..
अधिकारी को नहीं मालूम कहा करवाना है सैनिटाइज :
हमारे रिपोर्टर ने ज़ब नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से बात की तो उन्होंने दो टुक ये कह दिया की
"मैं देख लेता हूँ,करवा देता हूँ" वाह भाई आपको ये नहीं पता की कहा पर सैनिटाइजर की गाड़ी जा रही है कहा सैनिटाइज हो रहा है.. बात भी सही है आपको शहर से चिंता ही नहीं है आपको तो AC में जाकर बैठना है बस अगर शहर से चिंता होती तो ये जवाब नहीं मिलता आपसे जनाब..
आखिर एक इंजीनियर कैसे बन गया नगर निगम का स्वास्थ्य अधिकारी :
नगर निगम में इस समय सब उल्टा ही हो रहा है इंजीनियर स्वास्थ्य विभाग देख रहा है ओर स्वास्थ्य विभाग देखने वाला इंजीनियर बन कर बैठा है..
आखिर वरिष्ठ अधिकारीयों को ये क्यों नहीं दिखाई दे रहा है ये सवाल उठ रहा है..? ओर अगर वो इस ओर नहीं ध्यान दे रहे है तो कही वो भी इसी में साहिल है क्या..??
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी लगातार आकड़ा बढ़ता जा रहा है पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग उतना ही लाचार सा होता जा रहा है जहाँ जहाँ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मियों को जाकर देखना चाहिए कि कहां पर सैनिटाइजर की मशीन जा रही है कहां सैनिटाइज हो रहा है या नहीं हो रहा है कुछ क्षेत्र जहां लगातार पॉजिटिवओं की संख्या बढ़ रही है.. हनुमानताल,अधारताल,रद्दी चौकी,रानीताल,गढ़ा फाटक, गोरखपुर,मदन महल आदि तमाम क्षेत्र में नगर निगम से कहा गायब हो गई सैनिटाइजर की गाड़िया..?