जबलपुर - कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज शुक्रवार को 51 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं 125 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये मरीजों में एक को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से, एक को मिलेट्री हॉस्पिटल से, दो को मेट्रो हॉस्पिटल से, छह को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से, सोलह को होम आइसोलेशन से और 25 को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गई है । आज गुरुवार को डिस्चार्ज किये गये इन 51 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक 829 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान पॉजिटिव मिले 125 व्यक्तियों को मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1304 पहुँच गई है । आज दो व्यक्तियों की हुई मृत्यु को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 446 हो गये हैं ।

जबलपुर - संस्कारधानी में फूटा कोरोना बम,125 पॉजिटिव मरीज मिले
Tags
# Madhya Pradesh
# Top Jabalpur
Share This
About Editor Debjeet Deb
Top Jabalpur
Labels:
Madhya Pradesh,
Top Jabalpur