राज्यसभा चुनाव को लेकर मैदान में हैं यह प्रत्याशी
19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से दो उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया प्रत्याशी हैं. कल दिन भर चलने वाली चुनाव की प्रक्रिया को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा और नतीजे भी कल शाम को घोषित हो जाएंगे. प्रदेश में इससे पहले दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हुआ था, जिसके बाद ही तीनों सीटें खाली हुई थी और इन तीनों सीटों के लिए अब 19 जून को चुनाव होगा.