जबलपुर - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार 17 जून की रात मिली 119 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है । नया पॉजिटिव मरीज दीनदयाल वार्ड आईटीआई माढ़ोताल की 60 वर्ष की एक महिला है ।इसे मिलाकर जबलपुर में अब तक 323 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं । जिनमें से 257 स्वस्थ हो गये हैं और 13 की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 53 हो गये हैं ।
