जबलपुर - आईसीएमआर लैब से कल बुधवार की देर रात मिली दो सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में एक और व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिला व्यक्ति सेना का जवान है। बाइस वर्षीय यह जवान दार्जिलिंग और दिल्ली की यात्रा से 3 जून को जबलपुर पहुंचा था और इसी दिन से आर्मी बैरक में क्वारन्टीन था । सोलह जून को तबियत खराब होने पर सतरह जून को उसे आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और इसी दिन सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट देर रात आई थी ।

Home
jabalpur
CORONA BREAKING - जबलपुर में सेना का जवान निकला 324 वां कोरोना पॉजिटिव दार्जिलिंग,दिल्ली होते हुए जबलपुर पहुंचा था सेना का जवान