जबलपुर - शहपुरा बड़ा हादसा आमने सामने दो ट्रको में हुई भीषण टक्कर,,
रेत से भरा ट्रक गोटेगांव की ओर से जा रहा था जबलपुर,
उसी समय जबलपुर की ओर से आ रहे मालवाहक ट्रक की जोरदार हुई टक्कर,,
ये घटना नेशनल हाइवे रोड 22 पर गाँव टेढ़चौकी, के पास मोड़ पर हुआ बड़ा हादसा,,
दोनों ट्रको के ड्राईबर और क्लीनर गम्भीर रूप से घायल है जो सीरियस है,,
दोनों ट्रको को जेसीबी मशीन और कटर मशीन से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया,,
घायलों को मेडिकल जबलपुर इलाज के लिये भेजा गया,,
ये घटना हुई अभी सुबह समय 10 बजे की है,,
ये घटना है थाना - शहपुरा भिटौनी के अन्तर्गत क्षेत्र की है,,