भोपाल - (संवाददाता डेस्क),मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी। बीजेपी से सिंधिया और सुमेर सिंह उम्मीदवार हैं। कांग्रेस से दिग्विजय और फूल सिंह प्रत्याशी हैं। दिग्विजय को पहली वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिवराज के बाद दूसरा वोट नरोत्तम मिश्रा ने डाला। पिछले दो घंटे में समाजवादी पार्टी के राजेश शुक्ला, बसपा संजीव कुशवाह समेत 142 विधायकों ने वोट डाला है। बता दें कि कोरोना के चलते 3 जगहों पर वोटिंग चल रही है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत 38 विधायक कमलनाथ के निवास पर मौजूद है।