जबलपुर - (संवाददाता डेस्क) जिला के
शहपुरा भिटौनी, में सब्जी, कपड़ा, किराना , मनियारी, आदि की फुटकर बाजार और सप्ताहिक बाजार व्यवस्थित लगाने को लेकर आज शहपुरा नगर, क्षेत्र के सभी फुटकर व्यापारियों ने आज शहपुरा सी.एम.ओ. नगर पंचायत पूजा बुनकर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा समाजसेवी नेता जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में दिया गया, ज्ञापन जिसमे दुकानों को व्यवस्तिथ तरीके से लगाया जाये जो सभी दुकान के व्यापारियों की बिक्री सुविधाओं के साथ लगने लगे जिसमे सभी व्यापारियों की आमदनी अच्छी हो सके अभी सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अच्छी बिक्री नही हो रही है सुचारू रूप से जिसमे नगर पंचायत सी.एम. ओ. शहपुरा ने फुटकर सभी दुकानदारों को अस्वासन दिया है, की पुरानी कृषि मंडी में बने टीन सैट के नीचे दुकान लगाने की बात कही है, जहाँ सभी दुकाने व्यवस्तिथ ढंग से लगेगी.
शहपुरा भिटौनी, में सब्जी, कपड़ा, किराना , मनियारी, आदि की फुटकर बाजार और सप्ताहिक बाजार व्यवस्थित लगाने को लेकर आज शहपुरा नगर, क्षेत्र के सभी फुटकर व्यापारियों ने आज शहपुरा सी.एम.ओ. नगर पंचायत पूजा बुनकर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा समाजसेवी नेता जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में दिया गया, ज्ञापन जिसमे दुकानों को व्यवस्तिथ तरीके से लगाया जाये जो सभी दुकान के व्यापारियों की बिक्री सुविधाओं के साथ लगने लगे जिसमे सभी व्यापारियों की आमदनी अच्छी हो सके अभी सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अच्छी बिक्री नही हो रही है सुचारू रूप से जिसमे नगर पंचायत सी.एम. ओ. शहपुरा ने फुटकर सभी दुकानदारों को अस्वासन दिया है, की पुरानी कृषि मंडी में बने टीन सैट के नीचे दुकान लगाने की बात कही है, जहाँ सभी दुकाने व्यवस्तिथ ढंग से लगेगी.