जबलपुर - (संवाददाता डेस्क)
बरगी के ग्राम मंगेला सुकरी के बीट उत्तर बरेली पठार के अंतर्गत ग्राम में एक नर चीतल जंगल से कुत्तों के खदेड़े जाने पर ग्राम में घुस गया !
घुस जाने उपरांत नर चीतल ने ग्राम में उत्पात मचा दिया ग्रामीण नों के घरों की तोड़ भोड कर दिया जिसके बाद ग्रामीणजनो ने उस नर चीतल को सुरक्षित पकड़ लिया उसके उपरांत ग्रामीणजनो ने डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश शुक्ला को फोन कर सूचित किया जिसमें शुक्ला जी ने बरेली पठार बीट गार्ड शुभम सोनी एवम मंगेला सुकरी बीट गार्ड अनिल सेंगर जी को मौके में भेजा जिन्होंने मोंके में पहुंचकर पूर्ण घटना का मुआयना किया जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणजनो की सहायता से नर चीतल को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया एवम ग्रामीणजनों के इस साहसिय सहयोग की सरायना की एवम सम्पूर्ण घटना का पंचनामा बनाया गया !
बरगी के ग्राम मंगेला सुकरी के बीट उत्तर बरेली पठार के अंतर्गत ग्राम में एक नर चीतल जंगल से कुत्तों के खदेड़े जाने पर ग्राम में घुस गया !
घुस जाने उपरांत नर चीतल ने ग्राम में उत्पात मचा दिया ग्रामीण नों के घरों की तोड़ भोड कर दिया जिसके बाद ग्रामीणजनो ने उस नर चीतल को सुरक्षित पकड़ लिया उसके उपरांत ग्रामीणजनो ने डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश शुक्ला को फोन कर सूचित किया जिसमें शुक्ला जी ने बरेली पठार बीट गार्ड शुभम सोनी एवम मंगेला सुकरी बीट गार्ड अनिल सेंगर जी को मौके में भेजा जिन्होंने मोंके में पहुंचकर पूर्ण घटना का मुआयना किया जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणजनो की सहायता से नर चीतल को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया एवम ग्रामीणजनों के इस साहसिय सहयोग की सरायना की एवम सम्पूर्ण घटना का पंचनामा बनाया गया !