जबलपुर -
(संवाददाता डेस्क) देर रात पिता और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी गई। दोनों घर में सो रहे थे और उस वक्त इन दोनों के अलावा घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था। रात करीब 1 बजे जब मृतक के भाई ने उन्हें मृत देखा तब गांव के सरपंच और पड़ोसियों को सूचना दी।
मामला जबलपुर के माढोताल थाना अंतर्गत ग्राम आगासौद का है, 40 वर्षीय सुशील गौड़ अपनी 4 वर्षीय बेटी संजना गौड के साथ घर में सो रहे थे, तभी हमलावर घर में घुसा और उसने धारदार हथियार से सुशील और संजना के गले में वार किए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा किया और उन्हें पीएम के लिए भिजवाया। मृतक सुशील घर पर ही दुकान चलाता था, सुशील और उसकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग हैं जो अपने बड़े भाई के साथ एक ही घर मे रहते थे सुशील ने घटना के पहले गांव के सरपंच को फ़ोन किया था और उनसे किसी विषय पर चर्चा करने की बात कही थी। सरपंच ने सुबह मिलने का समय दिया था। माना जा रहा है कि सुशील जिस विषय मे सरपंच से बात करना चाहता था उससे जुड़े हुए किसी व्यक्ति ने ही वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस भी हत्या के एंगल से ही घटना की जांच कर रहे है।
(संवाददाता डेस्क) देर रात पिता और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी गई। दोनों घर में सो रहे थे और उस वक्त इन दोनों के अलावा घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था। रात करीब 1 बजे जब मृतक के भाई ने उन्हें मृत देखा तब गांव के सरपंच और पड़ोसियों को सूचना दी।
मामला जबलपुर के माढोताल थाना अंतर्गत ग्राम आगासौद का है, 40 वर्षीय सुशील गौड़ अपनी 4 वर्षीय बेटी संजना गौड के साथ घर में सो रहे थे, तभी हमलावर घर में घुसा और उसने धारदार हथियार से सुशील और संजना के गले में वार किए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा किया और उन्हें पीएम के लिए भिजवाया। मृतक सुशील घर पर ही दुकान चलाता था, सुशील और उसकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग हैं जो अपने बड़े भाई के साथ एक ही घर मे रहते थे सुशील ने घटना के पहले गांव के सरपंच को फ़ोन किया था और उनसे किसी विषय पर चर्चा करने की बात कही थी। सरपंच ने सुबह मिलने का समय दिया था। माना जा रहा है कि सुशील जिस विषय मे सरपंच से बात करना चाहता था उससे जुड़े हुए किसी व्यक्ति ने ही वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस भी हत्या के एंगल से ही घटना की जांच कर रहे है।