इंदौर - (संवाददाता डेस्क) बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बंग बचाओ आंदोलन के कारण आज बंगाल बचा हुआ है। आज के दिन बंगाल में उन्हें याद करना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें वहां याद नहीं किया गया है। मैं बंगाल सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।
विजयवर्गीय ने बंगाल की सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में कोरोना से बहुत बुरे हालात हैं। कोरोना से बंगाल के हालात बहुत भीषण हो गए हैं। नर्स ओर डॉक्टर काम छोड़कर भाग रहे हैं।