जबलपुर - (संवाददाता डेस्क)
जबलपुर के बरगी में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार को खरीद फरोख्त की सरकार बताते हुए सरकार की नाकामी को गिनवाया गया। साथ ही समारोह में कांग्रेस द्वारा रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का भी मुद्दा उठाया गया और इस पर लगाम लगाने की मांग की। कांग्रेस जनों का कहना था कि बिके हुए विधायकों के साथ बीजेपी ने प्रदेश में सरकार तो बना ली लेकिन पूरे कोरोना काल में प्रदेश की बीजेपी सरकार में जनता ने खून के आंसू रोये हैं। वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार कोरोना काल में लोगों को न तो सुविधाएं उपलब्ध करा सकी और ना ही लोगों के आंसू पोंछ पाई। कोरोना काल में करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गये, कई लोगों ने अपनी छत तक गवा दी। इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है, इसी लिए आज बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हम इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं