◆DMF से खनिज विभाग के फंड से हुआ निर्मित ।
◆विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तात्कालिक कलेक्टर छवि भारद्वाज से मिलकर विधायक संजय यादव ने बनाई रूपरेखा
★ विधायक का प्रयास जबलपुर से दूर स्थित ग्रामीण क्षेत्रो में मिले इलाज की बेहतर सुविधा
★ डॉ राजेश राज ने बताया कि सर्वसुविधा युक्त है चलित अस्पताल आईसीयू सुविधा भी उपलब्ध
★बरगी चरगवां ब्लॉक के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
जबलपुर - (संवाददाता डेस्क) बरगी विधायक संजय यादव विकास कार्यो के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते है लेकिन बीते मार्च में जब से शिवराज सरकार आयी है , कोई नया भूमिपूजन का कार्य नही किया गया है, हालांकि कोरोना काल भी इससे जोड़कर देखा जा सकता है, लेकिन पूर्ववत कमलनाथ सरकार में जो विकास कार्य बरगी में किये गए वह किसी से छिपे नही है पिछले 20 वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ कार्य 15 माह में किये गए ।
इसी की देन यह चलित अस्पताल है जिसका लोकार्पण आज बरगी चिकित्सालय में विधायक संजय यादव के द्वारा किया गया, लोकार्पण के दौरान विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह मध्यप्रदेश का पहला चलित अस्पताल है, आधुनिक तकनीक से बनी एम्बुलेंस जो बरगी, चरगवां ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर अपनी सुविधा देगी,
साथ ही विधायक ने 15 माह में किये हुए कार्यो को गिनाया ओर कहा कि सभी कार्य अपनी अंतिम स्थिति में है बहुत जल्द ही बरगी का 30 बिस्तर, ओर बरगी नगर का 20 बिस्तर वाला अस्पताल भी प्रारम्भ हो जायेगा जिससे विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो जयेगी, चुनाव के पूर्व ही मेरा सपना था इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित करना ।
बरगी में ही सिविल कोर्ट लगेगा और जनपद, तहसील का कार्य सरकार बदलने के कारण रुक गया है ।
जिला ग्रामीण महामंत्री द्वारा बताया गया कि जनभागीदारी समिति एवं रोगी कल्याण समिति के माध्यम से इस चलित अस्पताल का संचालन कराया जयेगा यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी मानेन्द्र सिंह, बी एम ओ डॉ राजेश राज, ब्लॉक अध्यक्ष दयानंद गिरी,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुखलाल यादव, बमबम तिवारी, विकास खनना, दुर्गाशंकर पांडे, शीतल गिरी, सन्तोष चौकसे,श्याम पटेल, राजेश साहू, जनपद सदस्य ब्रजेश पटेल, शानू यादव, पंकज परस्ते, आकाश सैनी, राजा पटेल आदि उपस्थित रहे ।