बिरसिंहपुर
- सतना जिले के सभापुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 23/06/20 को फरियादी मनोज कुमार चिकवा पिता निर्मल चिकवा उम्र 26 वर्ष नि सभापुर का थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि इशकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक MP19 एमके 8037 को कुछ अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है जो थाना सभापुर में अप क्र. 102/20 धारा 379 भा. द.वि. का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामकुशल साकेत से चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद की गई जो पूंछतांछ पर ऋतुराज गोस्वामी नि कोटर से खरीदना बताया ऋतुराज गोस्वामी से कड़ाई से पूंछतांछ की गई जो मास्टर चाभी से अपने साथी अन्य दो अपचारी बालक नाबालिक के साथ अपनी मोटरसाइकल से आकर सभापुर से मोटरसाइकल चोरी करना तथा निमी,कईमा,सतना से 03 अन्य मोटरसायकल चोरी करना बताये चारों आरोपियों से चोरी की 04 मोटरसायकल घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकल कुल 05 मोटरसायकल बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता*:
1) ऋतुराज गोस्वामी पिता सदाशिव गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी कोटर।
2) रामकुशल साकेत पिता स्वर्गीय जागेश्वर साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी सभापुर।
3),4) दो अन्य अपचारी बालक।
*जप्त सामग्री*: 5 मोटरसाइकिल कीमती ₹270000 की।
*वारदात का तरीका*:
हीरो एचएफ डीलक्स की मास्टर चाभी बनाकर मौका पाकर मोटरसायकल चुराकर अन्य जगहों पर बिक्री करना ।
*सराहनीय भूमिका-*:
थाना प्रभारी सभापुर प्रशिक्षु dsp आशुतोष पटेल,उप निरी0 नागेश्वर मिश्रा,उप निरीक्षक अजीत सिंह,स0उ0नि0 के0के0 द्विवेदी,महेंद्र सिंह गहरवार, प्र0आर0 अजित वर्मा आर0 शरद मिश्र, सिद्धार्थ राय,पंकज यादव,प्रह्लाद सिंह महिला आर दिव्या साकेत चालक रूपकिशोर का सराहनीय योगदान रहा।