भोपाल - पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले 16 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 9.26 रु प्रति लीटर तो डीजल 9.51 रु प्रति लीटर महंगा हो गया है। रविवार को लगातार 16वें दिन पेट्रोल के दाम 36 पैसे और डीजल के 58 पैसे प्रति लीटर बढ़े। इससे पेट्रोल अब 86.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.78 रुपए हो गया है।
बढ़ते दामों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कड़ा विरोध जताया है। कमलनाथ ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार जनता को राहत देने के बजाए और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दे रही है। निरंतर बढ़ रही क़ीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।पिछले 16 दिनों के दौरान पेट्रोल का दाम 8.30 रु और डीज़ल 9.46 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। आगे कहा कि विपक्ष में मूल्यवृद्धि पर विरोध में साइकिल चालने वाले लोग आज मौन होकर ग़ायब है। वहीं पेट्रोल डीजल के दामों में कमी करने की मांग को लेकर कमलनाथ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी केंद्र और राज्य सरकार को दी है।
बढ़ते दामों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कड़ा विरोध जताया है। कमलनाथ ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार जनता को राहत देने के बजाए और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दे रही है। निरंतर बढ़ रही क़ीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।पिछले 16 दिनों के दौरान पेट्रोल का दाम 8.30 रु और डीज़ल 9.46 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। आगे कहा कि विपक्ष में मूल्यवृद्धि पर विरोध में साइकिल चालने वाले लोग आज मौन होकर ग़ायब है। वहीं पेट्रोल डीजल के दामों में कमी करने की मांग को लेकर कमलनाथ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी केंद्र और राज्य सरकार को दी है।