छतरपुर - (संवाददाता डेस्क) कलेक्टर के आदेश का हो रहा खुला उल्लंघन हो रहा है समय के विपरीत भी शराबों के लिए दुकान खुली नजर आ रही है एवं शराबियों का ताता दुकान में लगा दिख रहा है प्रशासन का सख्त आदेश है कि 9:00 बजे सभी दुकाने बंद करनी है परंतु मध्य प्रदेश के छतरपुर में इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है अब सवाल यह उठता है आखिरकार प्रशासन पर कार्रवाई कब करेगी..
देखा गया मंजर -
9 बजे के बाद भी खुल रही हैँ शराब की दुकान
9:15 पर भी लोग दुकान से ले रहे शराब