जबलपुर (संवाददाता डेस्क) - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की रात मिली 80 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिला व्यक्ति 12 जून को ट्रेन द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आया था और अगले दिन 13 जून को मेडिकल कॉलेज गया था। पच्चीस साल का यह व्यक्ति 17 जून को जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचा और वहीं उसका सेम्पल लिया गया। गुम्मद के पास कटवारी सराय नईदिल्ली में रहने वाला यह व्यक्ति इसके पहले जनवरी माह में जबलपुर आया था। जबलपुर में उसका निवास महानद्दा खालसा कॉलेज के पास गोरखपुर में है ।
